SJVN की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भूमिका सराहनीय : कर्मचारियों ने फिर वेतन से 59 लाख रुपए की राशि देकर किया MC शिमला के स्वच्छता कार्मिकों को पुरस्कृत
SJVN की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भूमिका सराहनीय : कर्मचारियों ने फिर वेतन से 59 लाख रुपए की राशि देकर किया MC शिमला के स्वच्छता कार्मिकों को पुरस्कृत
कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायतार्थ, एसजेवीएन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में एक दिन का वेतन, हिमाचल मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन अंशदान तो वहीं SJVN हिमाचल प्रदेश सरकार को 2 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता और प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 25 करोड़ रुपए का अपना अहम योगदान दे चुका है
शिमला: एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास, टाऊनशिप एंड कंट्री प्लानिंग, विधि, संसदीय मामले एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज को आज शिमला में आयोजित एक समारोह में 59,00,000 रुपए (उनसठ लाख रुपए) राशि का चेक भेंट किया। इस राशि को नगर निगम, शिमला के 1180 स्वच्छता कार्मिकों – ”कोरोना योद्धाओं” के मध्य 5000/- रुपए प्रति कार्मिक की दर से वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने समाज के उत्थान के लिए योगदान में एसजेवीएन की भूमिका तथा विशेषत: नंद लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (एसजेवीएन) के उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम के सभी कर्मचारियों को जिन्होंने इस राशि को एकत्रित करने में अपना योगदान दिया है उनकी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान से शहर में सफाई का ध्यान रखने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को मनोबल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों में योगदान के लिए आम जनमानस को भी आगे आना चाहिए।
यह चैक निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर तथा निदेशक (वित्त), ए. के. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डी. पी. कौशल, महापौर (नगर निगम, शिमला), सत्या कौंडल, उप महापौर (नगर निगम, शिमला), शैलेन्द्र चौहान, आयुक्त (नगर निगम, शिमला), पंकज राय तथा एसजेवीएन एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में भेंट किए गए।
नंद लाल शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में इन कोरोना योद्धाओं द्वारा दिए गए अद्वितीय योगदान के आभार स्वरूप एसजेवीएन कर्मचारियों ने स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन दान किया है। इन कोरोना योद्धाओं में नगर निगम, शिमला के कर्मचारी तथा सैहेब (SEHB) सोसायटी के माध्यम से नगर निगम, शिमला द्वारा लगाए गए स्वच्छता कार्मिक शामिल है।
शर्मा ने आगे कहा कि एसजेवीएन कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इन चुनौती पूर्ण समय में, स्वास्थ्य और स्वच्छता की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा यह स्वच्छता कार्मिक अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का आधार है जो हमारे शहर को स्वच्छ रखते हैं।
कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सहायतार्थ, एसजेवीएन के कर्मचारी प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में एक दिन का वेतन तथा हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन के वेतन का अंशदान दे चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 2 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई है। इस वित्तीय सहायता का उपयोग हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटरों, अन्य मेडिकल उपकरणों, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), मास्कों, सेनिटाईजरों तथा ग्लब्स की खरीद के लिए किया जाएगा। कोरोना चुनौती से निपटने के लिए, एसजेवीएन ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 25 करोड़ रुपए का योगदान भी दिया है ।