शिमला : शिमला नागरिक सभा ने इन भारी भरकम बिलों के खिलाफ नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सभा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना काल में आर्थिक तौर पर बुरी तरह से प्रभावित हुई जनता को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी है। शिमला नागरिक सभा ने हजारों रुपयों के बिजली, पानी, कूड़े के बिलों व प्रॉपर्टी टैक्स का कड़ा विरोध किया और इसे कोरोना महामारी के मद्देनजर पूर्ण तौर पर माफ करने की मांग की है। वहीं प्रदर्शन के बाद नागरिक सभा का प्रतिनिधिमण्डल संयुक्त आयुक्त से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा।
नागरिक सभा ने चेताया गए कि अगर एक सप्ताह के भीतर बिलों में जब्त को राहत न दी गयी तो नागरिक सभा बड़ा आंदोलन करेगी।