हिमाचल: प्रदेश में शनिवार को 8 कोरोना पॅजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर में एक साथ 7 मामले जबकि 1 मामला कांगड़ा का है। हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 263 हो गया है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 85 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1041 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 331 हैं। अब तक 686 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 9 की मौत हुई है और 13 राज्य के बाहर चले गए हैं।