शिमला: राजद्रोह मामले में गिरफ्तार पूर्व सीपीएस व कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को जमानत मिल गई है।कोर्ट ने दोनों मामलों पर सुनवाई कर भारती को जमानत दे दी। नीरज भारती को तीन दिन का रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद भारती को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। नीरज भारती के वकील प्रशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमानत मिलने की जानकारी दी है।
शिमला निवासी अधिवक्ता नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर सीआईडी ने भारती के खिलाफ राजद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। राजद्रोह का आरोप झेल रहे नीरज भारती को सीआईडी ने बीते शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया था।