हिमाचल: प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। बीआरओ का मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। डीसी केके सरोच ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मजदूर की डिटेल खंगाली जा रही है। इसके प्राथमिक संपर्कों के बारे में पता लगाया जा रहा है। प्रदेश के अब सभी जिलों में कोरोना के मामले आ चुके हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 919 हो गया है तो वहीं सक्रिय मामले 363 हैं। प्रदेश में 536 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 7 की मौत हो चुकी है जबकि 11 राज्य के बाहर चले गए हैं।