हिमाचल: प्रदेश में रविवार को बीएसएफ-सेना के 4 जवान, एक पुलिस कर्मचारी, यूक्रेन से लौटी एमबीबीएस की छात्रा, बैंक कर्मचारी और तीन बच्चों समेत 22 नए मरीज मिले हैं। कांगड़ा में 11, ऊना-सोलन में 3-3, शिमला-बिलासपुर-सिरमौर-मंडी-किन्नौर में एक-एक मामला आया है। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 916 पहुंच गया है जबकि 378 सक्रिय मामले हैं। अब तक 518 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।