हिमाचल: प्रदेश के कांगड़ा जिले में रविवार को चार कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। दिल्ली से लौटा फतेहपुर का रहने वाला 7 साल का मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ट्रेन से लाटा लोढवां का रहने वाला 23 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से 36 वर्षीय बैंक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया है। यह फतेहपुर का रहने वाला है। 18 जून को जम्मू से लौटा छन्नी इंदौरा का रहने वाला बीएसएफ जवान (54 वर्षीय) भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।