शिमला: शिमला के रोहड़ू की रहने वाली दो सगी बहनें पॉजिटिव पाई गई हैं। ये दोनों बहनें 17 जून को दिल्ली से लौंटी थी, एक की उम्र 37 साल जबकि दूसरी की 34 साल है। इन्हें हाटकोटी मंदिर स्थित सराय भवन में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। अब दोनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीएम शहरी नीरज चांदला ने इसकी पुष्टि की है।