शिमला. शिमला से करीब 20 किलोमीटर दूर टुटू के पास नैरी गांव में आज सुबह एक तेंदुआ मरा हुआ मिला है। इसकी सूचना मिलते ही वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मचारियों ने यहां पहुंच कर तेंदुए को वहां से हटा दिया है। तेंदुए के मरने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि तेंदुए की गर्दन पर पंजे का निशान लगा है। विभाग की ओर से सड़क पर मृत पड़े तेंदुए को वहां से हटा दिया गया है। इस घटना के बारे में वन विभाग के डीएफओ सुशील कुमार के अनुसार तेंदुए की गर्दन पर पंजे का निशान है लेकिन अभी तेंदुए के मरने के कारणों का पता नही चला है। तेंदुए के पोस्टमार्टम के बाद कि मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
