डॉ. प्रखर गुप्ता/सिरमौर: आज शाम जिला सिरमौर में दो और कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं जिसमे एक की उम्र 28 वर्ष और दूसरे की 33 वर्ष है। यह दोनों व्यक्ति ओरिसन फार्मा कंपनी के पहले पॉजिटिव आ चुके कर्मचारी के संपर्क में आए थे और फिलहाल हिमालयन कॉलेज काला अम्ब में रह रहे थे। दोनों को त्रिलोकपुर कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि आज सुबह भी जिला सिरमौर में दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जोकि ऑरिसन फार्मा में काम करते थे और हिमालयन कॉलेज काला अंब के सामने शिवालिक कॉलोनी में किराए पर रहते थे।