मण्डी: प्रदेश के मण्डी सदर थाना पुलिस की टीम ने होमगार्ड के जवान और एक दंपती को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। होमगार्ड का यह जवान सीटी चौकी मण्डी में तैनात है और पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर था। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम पिछले कल भ्यूली के पास नाके पर तैनात थी। कुल्लू की तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब जांच के लिए रोका गया तो इसमें से 936 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में होमगार्ड का जवान और पति-पत्नी भी बैठे हुए थे।
नाके पर तैनात पुलिस टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया और मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।