करसोग/ मण्डी : शिमला के केएनएच अस्पताल से लौट रहे दंपती समेत तीन की हादसे में मौत हो गई है। हादसा मंगलवार दोपहर बाद माहौटा में पेश आया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद दंपती कुलदीप और उसकी पत्नी दीपिका निवासी शलौट अपने रिश्तेदार जयदेव (46) के साथ कार में अपने घर शलौट लौट रहे थे।
माहौटा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन कार सवार तीनों दम तोड़ चुके थे। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कार करीब चार 400 मीटर खाई में गिरी है। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। शवों को लोगों की मदद से खाई से निकाला गया है।