हिमाचल: प्रदेश में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मामले आए हैं। ये दोनों पेशे से चालक हैं। इनमें से एक गुरुग्राम और एक अहमदाबाद से वापिस बिलासपुर लौटे थे। जिन्हें 8 मई को बिलासपुर बॉर्डर पर इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया था। नए मामले आने के बाद 24 घंटों में 4 पॉजिटीव मामले आ गए हैं जबकि 13 एक्टिव मामलों के साथ अब हिमाचल में कोरोना पोजिटिव का कुल आंकड़ा 54 पहुंच गया है ।
