शिमला: एक रशियन महिला को बिना पास के नोएडा से शिमला पहुंचने पर पकड़ा गया। जिसमें महिला समेत 4 लोग सवार थे। शिमला के शोघी नाके पर शाम के समय एक HP93- 3596 गाड़ी में महिला बिना परमिशन के नोएडा से निरमंड, कुल्लु जा रही थी। पुलिस ने मामले की जानकारी शिमला उपायुक्त अमित कश्यप को दी, जिसके बाद उपायुक्त की अनुमति पर महिला समेत चारों लोगों को नोएडा वापिस भेज दिया गया और पुलिस ने इनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है। एएसपी प्रमोद शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है। नोएडा से शिमला तक कई राज्य और जिलों की सीमाएं हैं जंहा पर पुलिस दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियों की चेकिंग करते हैं। ऐसे में महिला शिमला कैसे पहुंची यह अपने आप में बड़ा सवाल है? महिला परवाणु बोर्डर में क्यों नही पकड़ी गयी?
