हिमाचल: सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर

हिमाचल: सस्ता हुआ घरेलू एलपीजी सिलिंडर

शिमला : हिमाचल में घरेलू एलपीजी सिलिंडर 194.50 रुपये सस्ता हो गया है। मई में उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए 591.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे। होम डिलीवरी के 52.50 रुपये अलग से देने पड़ेंगे।

इस माह घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 644 रुपये देने पड़ेंगे। व्यावसायिक गैस सिलिंडर 256.50 रुपये सस्ता हुआ है। इस माह 1113.50 रुपये में व्यावसायिक सिलिंडर मिलेगा। डिलीवरी चार्जिस 59.50 रुपये अलग से देने होंगे। शुक्रवार से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडर के नए दाम लागू हो गए हैं। घरेलू सिलिंडरों की डिलीवरी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है। 50 रुपये की होम डिलीवरी पर ढाई रुपये जीएसटी के लगते हैं।

पहल योजना से जुड़ चुके उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अभी तय नहीं हुई है। मार्च 2021 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *

87  −    =  86