डॉ. प्रखर गुप्ता/पांवटा: पांवटा साहिब में प्लास्टिक के लिफाफे के अंदर पुलिस द्वारा अफीम बरामद की गई है। सूत्रानुसार थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम रात्री गश्त के लिए बद्रीपुर से तारुवाला रोड़ की ओर जा रही थी तो सड़क के किनारे खड़ा एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देख कर पीछे मुडा और उसने कुछ चीज ईंटों के ढेर की तरफ फैंकी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर उपरोक्त व्यक्ति को मौका पर काबू किया। पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी गांव वार्ड न.3 बद्रीपुर, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया। मनोज कुमार द्धारा फैके गये प्लास्टिक लिफाफा को चैक करने पर लिफाफे के अन्दर दो अदद लिफाफा पाये गये जिनके अन्दर कुल 84 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसपर मनोज कुमार उपरोक्त के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है एवम आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगामी जांच जारी है।
