- खेती बाड़ी का काम कर रहे किसानों को भी किसी कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं
- बिना चिकित्सीय जांच किसी को भी हिमाचल प्रदेश की सीमा में दाखिल होने की अनुमति नहीं
ऊना : हरोली उपमंडल के तहत आने वाले पोलियां व गोंदपुर जयचंद में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने यहां पर पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ बात की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि बिना चिकित्सीय जांच किसी को भी हिमाचल प्रदेश की सीमा में दाखिल होने की अनुमति नहीं है। अगर कोई बिना वैध पास के हिमाचल की सीमा में प्रवेश करता है, तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा।
उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने वाले वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं है। साथ ही खेती बाड़ी का काम कर रहे किसानों को भी किसी कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के चलते कर्फ्यू लगा है। ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।
- वन विभाग को आवश्यक कार्यों की अनुमति
डीसी ऊना संदीप कुमार ने वन विभाग को भी आवश्यक कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इसके लिए अधिकारियों, ठेकेदारों व मजदूरों को डीएफओ पास जारी करेंगे। इसके अलावा आईबीआर ब्वॉयलर के साथ कार्य करने वाली कत्था भट्टियों को भी काम करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्य करने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना से संबंधित अन्य गाइडलाइन्स का गंभीरता के साथ पालन करना होगा।