ऊना : ऊना जिले के नकड़ोह स्थित एक मस्जिद में कोरोना पीड़ित मरीजों की जांच के दौरान उनके संपर्क में आए दो डॉक्टरों का बुखार नहीं उतर रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन्हें आईसोलेशन सेंटर में भेजने की तैयारी कर रहा है। चिकित्सकों के बाकायदा कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं। ये निगेटिव आए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन पर रखा है। हैरत की बात यह है कि एक सप्ताह से होम क्वारंटीन में उपचार के बावजूद इन चिकित्सकों का बुखार नहीं उतर रहा है। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने बताया कि दोनों चिकित्सकों को एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है।
उनका बुखार नहीं उतर रहा है। आवश्यकता हुई तो उन्हें आईसोलेट किया जाएगा। दोनों डॉक्टर और अस्पताल के कुछ और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए थे। विभाग पूरी एहतियात बरत रहा है। अगर सोमवार शाम तक डॉक्टरों की सेहत में सुधार नहीं हुआ तो इनका आईसोलेशन में उपचार किया जाएगा।