एसजेवीएन ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को दिया 1 करोड़ रुपए का सहयोग

  • कोरोना : लोगों को जागरूक करने में sjvn निभा रहा अहम भूमिका
  • एसजेवीएन के कर्मचारी भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दे रहे सहयोग : सीएमडी नंद लाल शर्मा
  • परीक्षा की इस घड़ी में एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ : सीएमडी नंद लाल शर्मा
  • एसजेवीएन स्वास्थ्य संस्थाओं को उपलब्ध कराएगा मास्क, सैनिटाइजर तथा ग्लोब्स

शिमला : विश्वभर में एकाएक कोविड-19 का संकट छा गया हैमुश्किल की इस घड़ी में एसजेवीएन द्वारा कोविड-19 की लड़ाई के लिए कई उपाय किए हैंl एसजेवीएन इस महामारी का सामना करने के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया हैl

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने बताया कि इस राशि का उपयोग इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल

sjvn

sjvn

शिमला द्वारा 6 वेंटीलेटर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा तथा खनेरी स्थित रामपुर अस्पताल द्वारा कुछ वेंटिलेटर खरीदने के लिए किया जाएगाएसजेवीएन मास्क, सैनिटाइजर तथा ग्लोब्स जैसी कुछ अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए इन स्वास्थ्य संस्थाओं को वित्तीय मदद भी देगाl

शर्मा ने बताया कि इसके अलावा एसजेवीएन के कर्मचारी भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग दे रहे हैंसभी कर्मचारियों से अंशदान के रूप में एकत्रित की गई लगभग 2500000 (पचीस लाख रुपए) की राशि का उपयोग कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में किया जाएगाl

उन्होंने आगे बताया कि कंपनी कोरोना के फैलने के खिलाफ जागृति उत्पन्न करने में अग्रमी भूमिका निभा रहा हैसरकारी प्रयत्नों को बल प्रदान करते हुए शिमला शहर में विभिन्न जगहों जैसे ओल्ड बस स्टैंड, बीसीएस, पंथाघाटी, मेहली तथा एसजेवीएन कारपोरेट मुख्यालय परिसर, शक्ति सदन में होर्डिंगें लगाई गई हैl इस बीमारी पर जागृति फैलाने वाली रेडियो जिंगल्स की रचना करके आकाशवाणी तथा बिग एफएम शिमला पर प्रसारित की जा रही हैl

परीक्षा की इस घड़ी में एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ दृढ़ता से खड़ा है एसजेवीएन इस महामारी का सामना करने के लिए विभिन्न उपायों पर अमल के लिए समस्त सहायता और मदद उपलब्ध कराएगा

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *