- पैनल राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय
शिमला : आज भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 9 मार्च को पीटरहॉफ शिमला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे, इनके अलावा बैठक में भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती , सांसद रामस्वरूप शर्मा , पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप , पूर्व सांसद एवं प्रदश उपाध्यक्ष किरपाल परमार , प्रदेश मुख्यप्रवक्ता रणधीर शर्मा , पूर्व महामंत्री चन्दरमोहन ठाकुर , पूर्व प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदू गोस्वामी ।
इस बैठक में राज्य सभा सदस्य के लिए हिमाचल प्रदेश से भेजे जाने वाले नामों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई और उसके उपरांत एक पैनल राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजने का निर्णय लिया गया।