शिमला: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में पिछले कुछ दिनों से गायक कुमार शानू की वीडियो एलबम “दिल नशीन” की शूटिंग शिमला, नालदेहरा, कुफरी में चल रही है। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर बाबी बाजवा के निर्देशन में इस रोमांटिक एल्बम की सारी टीम यही डेरा डाले हुए है, गौरतलब है कि कश्मीर की वादियों के साथ-साथ हिमाचल की हसीन वादियाँ भी बॉलीवुड की पहली पसंद बनी हुई हैं। वहीं 15 फरवरी को “दिल नशीन” की पूरी कास्ट, वरदान फिल्म्स के रूबरू कार्यक्रम के तहत शूटिंग के एक्सपेरिएंस शेयर करेगी व “दिल नशीन” का टीजर लांच करेगी।
