- प्रदेश कार्यकारिणी का गठन शीघ्र होगा:पाटिल
शिमला: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर डबल स्टैंडर्ड की राजनीति करने के आरोप लगाए वहीं कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरक्षण को अपना पक्ष साफ करने की बात कही। शिमला में आज पत्रकारवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर एससी, एसटी के लोगों को नौकरी में प्रमोशन के दौरान मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर इस वर्ग के अधिकार को समाप्त करना चाहती है। 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट से यह साफ हो गया है जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से वकील ने अपनी दलील दी है।जबकि कोर्ट के बाहर भाजपा सरकार एससी एसटी को लेकर दूसरा पक्ष दे रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजाप सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है कांग्रेस इसका विरोध करती है और भाजपा से इस मामले में अपना पक्ष साफ करने की मांग करती है। दिल्ली में चुनावों में मिली हार ने भाजपा को सबक सिखा दिया है। दिल्ली में भाजपा को अपने बयानों व जनविरोधी निर्णयों के कारण हार का मुंह देखना पड़ा है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय ले रही है जिसका कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद गैस सिलिंडर के दामों में एकदम बढ़ोतरी करना बिल्कुल गलत है कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस मांग करती है कि केंद्र सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है जिसे काबू करने में सरकार फैल हो गई है।