- विश्व हिंदू परिषद मामले को लेकर आया सामने,कड़ी कार्रवाई की की मांग
शिमला: शिमला में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक शामी द्वारा हिन्दू लड़की को नौकरी का झांसा देकर जबरन शादी कर धर्म परिवर्तन करवाया गया। मुस्लिम युवक शामी ने पीड़ित लड़की को दिल्ली नौकरी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने के बहाने युवक पीड़िता को मुरादाबाद अपनी बहन के पास ले गया।
पीड़िता ने कहा कि उसे मुरादाबाद जाकर पता चला कि शामी शादीशुदा है तथा दो बच्चों का पिता है व मुस्लिम धर्म का है। शामी ने उसे निकाह के लिए विवश किया। पीड़िता ने कहा कि उसके मना करने के बाद भी उससे शामी ने जबरन विवाह किया तथा साथ ही उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया। पीड़िता ने कहा कि उसे जबरदस्ती गौ मास भी खिलाया गया। यहां तक कि शामी के परिजनों द्वारा उससे मारपीट भी की जाती थी तथा एक दिन उसे कब्रिस्तान में भी रखा गया। पीड़िता ने कहा कि शामी ने उस पर दबाव डाला कि वह अपने माता-पिता से तीन लाख रुपया मांगे, यहां तक कि शामी उसे कही भेजने की बात भी कहता था। उक्त पीड़िता ने कहा कि जब उसके सब्र की इंतिहां हो गयी तो वह किसी तरह वहां से शिमला अपने माता-पिता के पास पहुंची। पीड़िता ने शामी के खिलाफ उपायुक्त के पास शिकायत दर्ज करवाई है तथा कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
वहीं धर्मांतरण का मामला सामने आने पर विश्व हिंदू परिषद भी पीड़िता के साथ खड़ा हो गया है तथा इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।