शिमला: शिमला की खूबसूरती को अब लगेंगे चार चाँद,सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखा दी है। स्मार्ट सिटी शिमला में विकास कार्य जल्द शुरू होने वाले हैं। स्मार्ट सिटी के 130 करोड़ रुपये के आठ प्रोजेक्टों को शुरू करने की सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा बीओडी ने करीब 450 करोड़ के प्रोजेक्टों को भी मंजूरी दी। इसके तहत शिमला में स्मार्ट फुटपाथ, पार्किग, बिजली व केबल की तारों को अंडरग्रांऊड करने, चैनेलाईजेशन ऑफ नाला, सकुर्लर रोड में सड़कों को चौड़ा करने, फुटपाथ निर्माण किया जाएगा. इसे स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई है.।
बीओडी की बैठक में कई नए प्रोजेक्टों को भी मंजूरी दी गई है। इसमें छोटा शिमला से कसुम्पटी से एलीवेटिव वॉक बनाई जाएगी। जबकि बालूगंज में सड़क को चौड़ा कर स्मार्ट स्कूल बनाने, रिज मैदान पर गांधी की प्रतिमा के पास म्यूजिकल फव्वारे लगाने, और वार्ड की नालियों को दुरुस्त करने के लिए भी बीओडी की मंजूरी मिली है। नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यो को मंजूरी मिली है ओर अब जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी और शहर में पार्किंग, एक्सीलेटर सहित पार्क बनाने का काम शुरू किया जाएगा।