कुल्लू: कुल्लू के औट-बंजार नेशनल हाईवे-305 स्थित गांव चोलगी और बालीचौकी के नजदीक एक मालवाहक जीप करीब डेढ़ सौ फीट खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों ने गाड़ी को गुरुवार सुबह खाई में गिरा हुआ देखा और साथ में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। लोगों ने नीचे उतर कर देखा तो युवक की पहचान बंजार के विनोद कुमार के रूप में हुई। हादसा कैसे और कब हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही है।
