कुल्लू: कुल्लू जिले के पुलिस थाना निरमंड के तहत आने वाली उपतहसील नित्थर में एक चलती हुई कार अचानक आग की चपेट में आ गई। हालांकि समय रहते कार में सफर कर रहे दंपती की जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आनी उपमंडल के नित्थर उपतहसील के धनसु गांव निवासी सुनील दत्त अपनी पत्नी के साथ दत्तनगर से अपने गांव धनसु की ओर जा रहे थे। जब वह गांव आना के पास पहुंचे तो उन्होंने कार में से धुंआ निकलते हुए देखा और खतरा जान कर कार से समय रहते बाहर निकल आए।
इसके बाद देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार में आग किन कारणों से लगी है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।