शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अनिल कुमार खाची को हिमाचल का नया मुख्य सचिव बना दिया है। प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। खाची 1986 बैच में हिमाचल काडर के अकेले आईएएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी की सेवानिवृत्ति के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। डॉ. बाल्दी 31 दिसंबर 2019 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
डॉ. बाल्दी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके बाद वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी अनिल कु
मार खाची ही हैं। खाची 1986 बैच में हिमाचल काडर के अकेले आईएएस अधिकारी हैं।