अंबिका/शिमला: वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए शिमला में आज जागरूकता रैली निकाली गयी। अंतरराष्ट्रीय पेटा संस्था द्वारा आयोजित इस जागरूकता रैली में जहां पिग व चिकन पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे,वहीं इनके साथ चल रहे सांता बच्चों को अपनी और आकर्षित कर रहा था। गेयटी के एमपीथिएटर से प्रारम्भ हुई इस जागरूकता रैली के दौरान पेटा के सदस्यों ने रिज सहित अन्य स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस रैली के दौरान वेट सदस्यों ने लोगों को विगन क्रिसमस मनाने की अपील की।
पेटा संस्था की आयुषी ने कहा कि इस क्रिसमस के मौके पर पेटा संस्था लोगों से विगन क्रिसमस मनाने की अपील कर रही है। उन्होंने कहा की जिस प्रकार लोग त्योहार खुशियों से मनाते हैं तथा सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं, उसी प्रकार यह त्योहार जानवरों के लिए भी खुशहाली वाला दिन बने तथा लोग विगन जीवन यापन को अपनाएं।