धर्मशाला: प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के दूसरे दिन भी सदन का माहौल गर्माया हुआ रहा। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष में इन्वेस्टर्स मीट को लेकर नोंकझोंक हुई। वहीं फिर विपक्ष ने प्याज, गैस और महंगाई को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया और फिर वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष के सदन से वॉकआउट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर विपक्ष का इस तरह का हल्ला ठीक नहीं है। सरकार इन्वेस्टर मीट को लेकर चर्चा के लिए तैयार है व विपक्ष के हर सवाल का जवाब देती। इन्वेस्टर मीट पर 130 नियम के तहत चर्चा जारी है अभी भी विपक्ष चाहे तो इस चर्चा में भाग लिया जाएगा। विपक्ष ने महंगाई को लेकर नियम 67 में चर्चा की मांग कि लेकिन बात इन्वेस्टर मीट की कर रहे हैं। विपक्ष का रवैया सदन की गरिमा के खिलाफ और निंदनीय है।