शिमला: शिमला के संजौली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तेंदुआ एक घर में जाता दिखाई दिया। ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिससे वहां के लोगों में दहशत का आलम है। तेंदुआ रात को कॉलोनी में कई दिनों से कुत्तों के शिकार के लिए वहां पहुंच रहा है। कॉलोनी में पालतु कुत्तों के अलावा काफी संख्या में आवारा कुत्ते भी हैं। इन कुत्तों की तलाश में तेंदुआ वहां आ रहा है। तेंदुए की वजह से लोगों ने शाम को घर से निकलना बंद कर दिया है।
