शिमला: शिमला जिले के रामपुर बुशहर के समीप मझेवली सड़क पर सोमवार दोपहर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के मुताबिक दुर्घटना में एक पुरुष और एक महिला की मौत हुई है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दुर्घटना में श्याम सिंह और सुई देवी की मौत बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से कई मीटर नीचे जा गिरी।
