शिमला: सीटू नेता द्वारा नगर निगम आयुक्त से किये गए दुर्व्यवहार को लेकर जहां कर्मचारी आयुक्त के समर्थन में आ कर पहले ही सीटू नेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर काम ठप्प करने की चेतावनी दे चुके है,वहीं अब नगर निगम पार्षद भी नगर निगम आयुक्त के समर्थन में सामने आ गए है। पार्षदों ने आज शिमला एसपी को ज्ञापन सौंप कर सीटू नेता को गिरफ्तार करने ओर आयुक्त पंकज राय को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। सोमावर को सभी पार्षद आयुक्त के पास पहुचे ओर आयुक्त के साथ सीटू नेता द्वारा किए गए व्यवहार की निंदा की ओर मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर स्पेशल हाउस रखा गया है। पार्षदों ने सीएम ओर मुख्य सचिव से भी इस मामले को गंभीरता से लेने और इसमें जल्द करवाई करने की मांग की है ताकि निगम अधिकारी कर्मचारी बिना डर के काम कर सके।
