शिमला: कोटखाई गुड़िया प्रकरण में मुख्यमंत्री बोले...

शिमला: कोटखाई गुड़िया प्रकरण में मुख्यमंत्री बोले…

शिमला: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया मामले में फॉरेंसिक विशेषज्ञों के कोर्ट में बयान के बाद मामला फिर सुर्खियों में है। गुड़िया के परिजन अब सीबीआई की जांच पर सवाल उठा रहे हैं। जिसके चलते पिछले कल गुड़िया के माता-पिता व अन्य परिजनों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले। उन्होंने मामले की दोबारा जांच करवाए जाने की मांग की थी। वहीं, आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुड़िया से परिजनों से मुलाकात के लेकर कहा कि मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश दिए हैं। कहा है कि मामले में सरकार अब क्या कर सकती है, इसका अध्ययन किया जाए। उन्होंने कहा कि गुड़िया मामले की जांच प्रगति पर है और मामला कोर्ट में है। अब सरकार की भूमिका बहुत ज्यादा नहीं है। फिर भी मामले को स्टडी कर पता लगाया जाएगा कि सरकार क्या कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड़िया की माता और पिता की पीड़ा वह समझ सकते हैं। हमने उनसे कहा है कि आप हमें बताएं कि किस रूप में सरकार इस मामले में अब आगे बढ़ सकती है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *