मोटापे से होने वाली बीमारियों से कैसे निपटा जाए, आईजीएमसी में 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कार्यशाला

मोटापे से होने वाली बीमारियों से कैसे निपटा जाए, आईजीएमसी में 30 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक कार्यशाला

शिमला: शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में मोटापे से होने वाली बीमारियों से कैसे निपटा जाए इसके लिए अस्पताल में दो दिवसीय वर्कशाप का आयोजन करने जा रहा है जो मोटापे से संबंधित बीमारियों का इलाज और रोबोटिक सर्जरी का लाइव डेमो भी प्रदेश में पहली बार किया जाएगा

आईजीएमसी के मुख्य चिकिस्तक डॉ. जनकराज ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर और 1 दिसंबर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के अंदर सर्जरी डिपार्टमेंट के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोटापे से संबंधित बीमारियों का इलाज मोटापे का इलाज और रोबोटिक सर्जरी का लाइव डेमो भी प्रदेश में पहली बार किया जाएगा। हर्निया की लोगो हो या सर्जरी के बाद किसी को हर्निया हो जाए उसके इलाज के लिए जो नई तकनीक उसके लिए इस वर्कशॉप में विचार विमर्श किया जाएगा और कोई भी किसी प्रकार की नई तकनीक है उसके लिए एक दूसरे से चर्चा की जाएगी। वहीं इस दो दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जो डॉक्टर से आएंगे जो विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। जिससे आईजीएमसी संस्थान के डॉक्टर को भी बेहतर कार्य करने का ज्ञान मिलेगा। और इस कार्यशाला के होने से से जो नए विद्यार्थी डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे है उनको इसमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *