धार्मिक नगरी पावंटा साहिब के गुरुद्वारे के पास पसरी गंदगी, प्रशासन बना मूकदर्शक

डॉ. प्रखर गुप्ता/पावंटा साहिब: धार्मिक नगरी पांवटा साहिब की शान कहे जाने वाले गुरुद्वारे पर गुरुद्वारे से यमुना नदी तक जाने वाली खस्ताहालत सड़क पावंटा साहिब की शान पर एक काला धब्बा लगा रही है। रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को ऐसी खस्ता हाल सड़क से यमुना नदी तक जाना पड़ता है।

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले तक इस सड़क पर सीवर का पानी बहता था जिस पर श्रद्धालुओं को नंगे पैर चलने को मजबूर होना पड़ता था, जिस मुद्दे को हमारे न्यूज चैनल ने उठाया था जिसके बाद सीवर पाइप तो बिछा दिए गए परन्तु उस सड़क को आधा अधूरा  मिट्टी से भरा हुआ छोड़ दिया गया जिस कारण बारिश होते ही इस सड़क पर सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ हो जाती है। आज स्थिति यह है कि सीवर का पानी नहीं है तो  श्रद्धालुओं को  मजबूरन टूटी फूटी मिट्टी की सड़क होने की वजह से बारिश द्वारा बनी कीचड़ में चलना पड़ रहा है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासन भी इस रास्ते से रोजाना गुजरता है परन्तु वह फिर भी मूक दर्शक बना बैठा है। आखिर सवाल यह उठता है कि क्या नगरपालिका इस तरह से आधे अधूरे काम क्यों छोड़ देती है । जब उन्होंने सीवर के पाईप डाले तो उसके बाद इस सड़क का निर्माण क्यों नहीं किया ताकि श्रद्धालुओं को इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े और पांवटा साहिब की शान पर भी कोई धब्बा ना लगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *