शिमला-कालका रेल लाइन होगी ब्रॉडगेज, रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

शिमला: कालका-शिमला हैरिटेज रेल लाईन को जल्द ही ब्रॉड गेज किया जाएगा। वहीं शिमला में ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने के लिए भी केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाएगा। ये बात आज शिमला रेलवे स्टेशन निरीक्षण के लिए पहुंची यात्री सुविधा समिति के सदस्यों ने कही। रेलवे बार्ड की आरे से ये कमेटी देश में रेलवे संबंधित सुविधाओं को बढ़ाने और कमियों को दूर करने के लिए रेलवे स्टेशन का निरिक्षण करती है। टीम ने शिमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। वहीं शिमला रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। वहीं यात्रियों को और सुधाएं देने के लिए ट्रेन्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही टीम यात्रियों से भी सुझाव लेगी। निरीक्षण के दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन के शौचालयों, कैंटीन और वेटिंग रूम्स का भी निरीक्षण किया।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *