डॉ. अजय कुमार ने विश्व एडस दिवस के आयोजन पर अधिकारियों से विचार विमर्श कर किए उनके सुझाव आमंत्रित

  •  विश्व एडस दिवस के सन्दर्भ में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ की बैठक
  • : अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश

 शिमला: 1 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे विश्व एडस दिवस के सन्दर्भ में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने विश्व एडस दिवस के आयोजन पर अधिकारियों से व्यापक विचार विमर्श किया और उनके सुझाव आमंत्रित किए।

 विश्व एडस दिवस के सन्दर्भ में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विश्व एडस दिवस के सन्दर्भ में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उन्होंने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विभिन्न विभागों को समन्वय स्थापित करने का आहवान किया, ताकि इस दिवस को सुचारू रूप से मनाया जा सके। डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिमला शहर के स्कूलों, महाविद्यालयों व रंगमंच के विद्यार्थी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे और एडस सम्बन्धित जागरूकता संदेश स्किट, समूहगान व लोक नृत्य के माध्यम से प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. आर.के. दरोच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र चौहान, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी व विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के अध्यापकगण भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *