भाजपा सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है : राठौर

शिमला: महाराष्ट्र में भाजपा ने एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बना ली है। सरकार बनने पर हिमाचल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश के प्रजातंत्र में ये पहली बार हुआ है कि रात को राष्ट्रपति शासन खत्म कर सुबह पहली किरण निकलते ही राज्यापल के पास जा कर मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई गई हो। ये बड़ा झडका देश के लोकतंत्र के लिए है ओर महाराष्ट्र में लोकतंत्र के नियमों को ताक पर रख कर सरकार बनाई है। राठौर ने कहा कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पीएम मोदी और अमित शाह बार बार भ्रष्टाचार के आरोप एनसीपी के नेताओं पर लगाती रही है और अजीत पवार और शरद पवार की ईडी जांच भी कर रही है। लेकिन सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी के साथ भी जा सकती है। बीजेपी के साथ जब तक कोई नहीं होता तो उनके लिए वो भष्ट होते है लेकिन बीजेपी के साथ जाते ही सब पवित्र हो जाते है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए जो समझौता किया गया है इससे स्पष्ट सन्देश है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी हद तक जा सकती है। जिन नेताओं पर बीजेपी भ्रष्टाचार की जांच करवाती है उन्हीं को साथ लेकर देश में सरकारें बना रही है।  

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *