हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

शिमला शहर में हुई चोरियों की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आभूषण और नकदी के साथ गिरफ्तार किए 3 नाबालिग

शिमला : शिमला पुलिस ने बीती रात चोरी के आरोप में 3 नाबालिगों को पकड़ा है। जिनसे सोने के गहने और नकदी भी बरामद हुई है। सोने के गहनों की कीमत 7 लाख रुपये और 40 हजार रुपये नकदी बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज में दो स्थानों पर तीन लड़़के दिखे। जब छानबीन की तो पता चला कि यह सभी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। कबाड़ बीनने के दौरान ही यह सभी घरों पर नजर रखते थे और मौका पाकर हाथ साफ कर लेते थे।

अभी तक इन तीनों ने संजौली, ढली, भट्टाकुफर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। संजौली की गैस एजेंसी के नजदीक इन्होंने सामान छिपा रखा था। पुलिस ने जिन लोगों के घर में चोरी हुई थी उनसे आभूषणों की पहचान करवाई। एएसपी परवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शहर में हुई चोरियों की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। जब इनसे पूछताछ हुई तो तीनों ने माना कि उन्होंने इन वारदातों को अंजाम दिया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *