पंचायत उपचुनाव परिणाम : भाजपा समर्थित कंचन माला 1462 मतों से जीतीं

हिमाचल : जिला परिषद और बीडीसी के मतों की गणना सोमवार सुबह नौ बजे से शुरू हो गई है। राज्य चुनाव आयोग आज दोनों स्तर के चुनाव का संयुक्त परिणाम जारी करेगा। भाजपा समर्थित कंचन ने जिला परिषद उपचुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी अंजू राठौड़ को 1462 मतों से हराकर उपचुनाव जीत लिया है। सोलन के कुनिहार वार्ड में दो ही प्रत्याशी मैदान में थे।

चुनाव के दौरान 7078 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जिनमें से कंचन माला को 4214 जबकि कांग्रेस समर्थित अंजू को 2752 मत हासिल हुए। 41 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।

विकास खंड नगरोटा सूरियां के वार्ड नं 18 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में संजय गुलेरिया समर्थक संजना देवी ने 311 मतों से जीत हासिल की।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *