हिमफेड कराएगा उद्योगों को गोदाम उपलब्ध : गणेश दत्त

  • हिमफैड ने इस वर्ष 27968‐6750 मैट्रिक टन सेब की खरीद की

शिमला: हिमफेड अध्यक्ष गणेश दत्त ने बुधवार को शिमला  प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हिमफेड के पास करीब 82 स्थानों में बड़े गोदाम उपलब्ध हैं।  इनका पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा है। कुछ गोदाम किराये पर दिए गए थे परंतु अब ये खाली हो गए हैं। अगर कोई उद्योग लगता है तो इन गोदामों का प्रयोग किया जा सकता हिमफेड अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि इन्वेस्टर्स मीट में एमओयू हस्ताक्षर होने से कृषि और बागवानी के क्षेत्र में निवेश होगा। हिमफेड उद्योगपतियों को गोदाम के लिए जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। अगर किसी उद्योगपति को जमीन की जरूरत होगी तो हिमफेड अपनी खाली जमीन लीज पर देने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अभी हाल ही में  इन्वैसटर मीट का अयोजन किया है इसके लिए हम मुख्यमंत्री व उनकी टीम को बधाई देते हैं। इन्वैसटर मीट में जो एम ओ यू हस्ताक्षर हुए हैं इसमें कृषि व बागवानी के क्षेत्र में जो भी निवेष होगा यदी सरकार चाहेगी तो हिमफैड मूल भूत ढांचा जिसमें स्टोर गोदाम व उपलब्ध स्थानों में, सरकार को उपलब्ध करवाएंगे तथा विपणन के क्षेत्र में जो भी कार्य हिमफैड को दिया जाएगा हम उसमें सरकार का सहयोग करने को तैयार है।

वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की विपणन एवं उपभोक्ता मामलों की मार्कटिंग ऐजैन्सी हिमफैड ने इस वर्ष मण्डी मध्यस्तता (MIS) योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित 8 रूपय प्रति किलो के हिसाब से बागवानों को सेब का समर्थन मूल्य मिला है। सरकार द्वारा निर्धारित श्रेणी के सेब को इस योजना के अंतरगत खरीदा जाता है। तथा सेब एकत्रीकरण केन्द्रों से यह सेब परवाणू मण्डी में सरकारी एंजेसियों के सामने नीलाम किया जाता है। हिमफैड ने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ 27968‐6750 मैट्रिक टन सेब की खरीद की है जिसमें मण्डियों से 223749400 परक्योरमैन्ट कॉस्ट है औसत बिक्री 81227985 है 799105 बैग खरीदे गए सेब की औसतन बिक्री 2.95 रूपए प्रति किलो आयी है। जबकि सरकार ने 3.50 रूपए प्रति किलो बिक्री का अनुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की मण्डी मध्यस्तता योजना की विशेषता यह रही कि हमारे 117 एकत्रिकरण केन्द्रों में कहीं पर भी किसान को एक भी बोरी सेब सड़ने की सूचना नहीं आयी और कहीं से भी ट्रान्सपोरटशन की शिकायत नहीं आयी है। इसके लिए हमारी पूरी टीम बधाई की पात्र है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *