हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

मण्डी वृद्ध महिला मामला: 24 आरोपियों की जमानत याचिका रद्द, 14 दिन की न्यायिक हिरासत

  • मुख्यमंत्री बोले : मण्डी में वृद्ध महिला से हुए घृणित अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई

मण्डी: सरकाघाट की गाहर पंचायत में वृद्ध महिला से क्रूरता मामले में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी 24 आरोपियों की जमानत की याचिका रद्द कर उन्हें 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें 9 नवंबर को सरकाघाट की गाहर पंचायत में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग महिला पर जादूटोना करने और डायन होने का आरोप लगाते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला में देव आस्था के नाम पर वृद्ध महिला से किए गए घृणित अपराध पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि देवभूमि में इस तरह छूट नहीं दी जा सकती। जयराम ठाकुर गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सिंहसभा शिमला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने भी इस मामले का कड़ा संज्ञान लिया है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही एसपी मंडी को तुरंत उचित कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए थे। इसके बाद अब तक 21 आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोग मिलकर रहते हैं। इस कारण प्रदेश में ऐसी घृणित घटनाएं देखने को नहीं मिलती, फिर भी सामने आई इस घटना पर सख्त कार्रवाई होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *