शिमलाः वर्णित पंचायती राज संस्थाओं में अधिसूचित परिसीमन के लिए जानकारी हेतु प्रारूप 1 जुलाई से उपलब्ध

शिमला: 9 एवं 10 दिसम्बर को सुन्नी में रैड क्रॉस मेला, प्रथम पुरस्कार पाने वाले का मिलेगी मारूति ऑल्टो-800, अन्य कई ईनाम

अंबिका/शिमला: उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी शिमला अमित कश्यप ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय रैड क्रास मेला 2019 का आयोजन 9 एवं 10 दिसम्बर को मेला ग्राउंड सुन्नी में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण राफेल ड्रा रहेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को मारूति ऑल्टो 800 दी जायेगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशर्नियां लगाई जायेगी तथा मेले के दौरान स्थानीय सांस्कृतिक दलों एंव स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेगे।

उन्होने बताया कि राफेल ड्रा से प्राप्त राशि बीमार, गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायता में प्रयोग की जाएगी। उन्होंने बताया कि राफेल ड्रा की टिकट जिले के सभी उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है  जिसकी कीमत 50 रू0 निश्चित की गई है ।

उन्होंने बताया कि राफेल ड्रा 10 दिसम्बर को सायं 3 बजे मेला ग्राउंड सुन्नी में ही निकाला जायेगा । राफेल ड्रा के पुरस्कारों में दूसरे स्थान पर हौंडा एक्टिवा स्कूटी , तीसरे स्थान पर लैपटाप , चैथे स्थान पर एलईडी टीवी, पांचवे स्थान पर रैफ्रिजिरेटर, छठे स्थान पर वाशिंग मशीन, सातवें स्थान पर माइक्रोवेव, आठवें स्थान पर मोबाइल फोन, नौंवे स्थान पर इंडक्शन प्लेट दिये जायेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *