सभी संगठनात्मक जिलों में अधिवक्ताओं की जिम्मेवारियों तय

इन्वेस्टर मीट के सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही कांग्रेस नेताओं को देखने को मिलेंगे : गणेश दत्त

शिमला: हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को हिमाचल प्रदेश के आर्थिक भविष्य के लिए एक ठोस एवं प्रभावशाली शुरुआत बताते हुए इसके सफल आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है । गणेश दत्त ने कहा की इन्वेस्टर मीट के आयोजन से जहां 185000 बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वही 93 हजार करोड़ का प्रदेश में निवेश होगा जिससे हिमाचल प्रदेश के विकास को नए पंख लगेंगे।

गणेश दत्त ने कांग्रेसी नेता जीएस बाली के बयान को कुंठा से ग्रस्त बताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इन्वेस्टमेंट मीट को आयोजित किया है और उसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही कांग्रेस नेताओं को देखने को मिलेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर मीट की शुरुआत तब की थी जब वह गुजरात प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और आज गुजरात एक विकसित राज्य के रूप में देश का सिरमौर बन गया है उसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश भी विकास के क्षेत्र में पहाड़ी राज्यों का शिरोमणी बन कर सामने आएगा ऐसा प्रदेश की जनता इस विश्वास के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जो एक विजनरी और विकास को आगे बढ़ाने वाले नेता के रूप में उभरे हैं और लगातार पांचवी बार जीत के आए हैं इसलिए कांग्रेश के नेताओं को मुख्यमंत्री की योग्यता और कर्तव्यप्रायंता पर प्रश्न खड़े करने का कोई अधिकार नहीं है ।

भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस नेताओं से कहा कि वह नकारात्मक मानसिकता से उठकर राजनीति में प्रतिक्रिया दें और अपने नकारात्मक राजनीति को सकारात्मक बनाते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग करें और सकारात्मक चश्मा से प्रदेश के विकास को देखें तो उन्हें निश्चित अच्छा अनुभव होगा उन्होंने कहा की कांग्रेसी नेता सब्र से काम ले अभी तो यह विकास की शुरुवात है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *