एसजेवीएन ने सीनियर सेकेंडरी गर्ल्‍स स्‍कूल में आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, वरिष्‍ठ प्रबंधक नीना चौहान ने किया विद्यार्थियों को पुरस्कृत

शिमला : एसजेवीएन द्वारा सतर्कता सप्‍ताह-2019 के अवसर पर आज बुधवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स शिमला में ‘इंटीग्रिटी-ए वे ऑफ लाईफ’ विषय पर अंग्रेजी तथा हिंदी में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु हिन्‍दी भाषण प्रतियोगि‍ता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित एसजेवीएन की वरिष्‍ठ प्रबंधक नीना चौहान ने गवर्नमेंट सीनियर विद्यार्थियों को पुरस्‍कार वितरित किये और उनका उत्‍साहवर्धन किया।  इस अवसर पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल फॉर गर्ल्‍स शिमला के प्रिंसीपल नरेन्‍द्र कुमार सूद, एसजेवीएन लिमिटेड के राजभाषा अनुभाग की ओर से वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा) नरेन्‍द्र कुमार मनकोटिया उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए वरिष्‍ठ प्रबंधक नीना चौहान ने कहा कि एसजेवीएन ऊर्जा उत्‍पादन के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के साथ-साथ अपने निगम के सामाजिक दायित्‍वों को भी बखूभी निभा रहा है।  निगम न केवल स्‍कूलों और कॉलेज के विद्यार्थियों की हिंदी संबंधी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए उन्‍हें मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि राष्‍ट्र की विभूतियों की जीवनी एवं दर्शन, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, बिजली की बचत, डिजीटलाईजेशन और स्‍वच्‍छता, सतर्कता जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता भी पैदा कर रहा है। प्रतियोगिता में भ्रष्‍टाचार, सत्‍यनिष्‍ठा तथा ईमानदारी जैसे मुद्दों पर विद्यार्थियों ने प्रभावी विचार प्रकट किए जिसमें नीना चौहान के कर कमलों से संस्‍कृति को चार हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार, मानसी को तीन हजार रूपए का द्वितीय पुरस्‍कार, आशा को दो हजार का तृतीय पुरस्‍कार तथा एक-एक हजार के पांच सांत्‍वना पुरस्‍कार के रूप में जागृति, दिव्‍या, कृतिका, अंजली तथा प्राची को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ संपन्‍न हुआ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *