देश के तीन कांग्रेस शासित राज्यों ने सम्मेलनों का किया आयोजन, पर जब हिमाचल इंवेस्टर मीट को आयोजित कर रहा है, तो कांग्रेस नेताओं को इसमें आ रही खामियां नजर : मुख्यमंत्री

  • केन्द्र सरकार ने इंवेस्टर मीट के आयोजन के लिए 12 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान : मुख्यमंत्री
  • मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों का आभार जताया

धर्मशाला : जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित जोरावर स्टेडियम में आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेशकों के साथ अभी तक 82 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किये हैं। इन समझौता ज्ञापनों के धरातल पर आने पर प्रदेश में समृद्धि एवं खुशहाली के एक नए युग का सूत्रपात होगा। उन्होंने इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया को धर्मशाला में हुए उप चुनाव में शानदार जीत के लिए स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर मीट’ सरकार की क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 नवम्बर को उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे और 8 नवम्बर के समापन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी इस बड़े आयोजन में भाग लेंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा इंवेस्टर मीट के सम्बन्ध में शोर-शराबा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इंवेस्टर मीट के आयोजन के लिए 12 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है। उन्होंने हैरानी व्यक्त की कि देश के तीन कांग्रेस शासित राज्यों ने इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया है, परंतु जब हिमाचल प्रदेश इस मीट को आयोजित कर रहा है, तो कांग्रेस नेताओं को इसमें खामियां नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को स्मार्ट सिटी बनाने व इसके सुव्यवस्थित विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र को पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बनाया जा सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *