शिमला में रेहड़ी-फड़ी और तहबाजारियों ने किया धरना-प्रदर्शन


शिमला: शिमला शहर में नगर निगम द्वारा तहबाजारियों के खिलाफ की गई कार्यवाई पर बुधवार को शहर के सैंकड़ों रेहड़ी फड़ी और तहबाजारियों ने सीटू के बैनर तले के शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। निगम की कार्यवाई को गैर कानूनी करार देते हुए गरीबों के रोजगार छीनने का आरोप लगाया। तहबाजारी यूनियन के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र बिट्टू ने बताया कि नगर निगम शिमला हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर अपनी मनमानी कर गरीब लोगों को सताने का काम कर रहा है। कोर्ट के आदेशों को दिखाया तक नहीं जा रहा है। तहबाजारी किसी तरह की नौकरी की मांग नही कर रहा है और न ही कोई गैर कानूनी काम कर रहे हैं। थोड़ी सी सरकारी भूमि पर तरपाल बिछाकर अपनी रोजी-रोटी और परिवार का भरण पोषण कर रहे है जो कोई अपराध नहीं है। जबकि इसके विपरीत शहर में कई रसूखदार अवैध भवन रातों-रात बना रहे हैं उनके खिलाफ नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।गरीबों को ही उजाड़ने का काम किया जा रहा है।

उनका कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा 2014 में बनाए गए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट का उलंघन कर रही है और नगर निगम स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को लागू नही कर पा रही है । आजतक एक भी तहबाजारी को नगर निगम बसा नही पाया है । स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के तहत तहबाजारियों को उजाड़ा नही जा सकता है लेकिन नगर निगम ने पुलिस बल से तहबाजारियों का रोजगार छीन जा रहा है।

बाइट…रेहड़ी फड़ी यूनियन के जिला अध्यक्ष बिटू

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *