कुल्लू: चलती कार में लगी आग….

  •  बाल-बाल चार लोग बचे

कुल्लू : जिला कुल्लू के साथ लगते जरड़ स्थित फोरलेन पर चलती कार अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। अंधेरे में हादसा होने से सड़क पर अफरातफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कार पूरी तरह से राख हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और भुंतर पुलिस को दी। अग्निशमन और पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही कार जल गई थी। इस दौरान करीब आधा घंटे तक दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी बंद रही।

जानकारी के अनुसार कार (एचपी 34 वी 8476) मंगलवार रात 9.30 बजे कुल्लू से कांगड़ा की तरफ जा रही थी। जब कार जरड़ के पास पहुंची तो अचानक इसमें आग लग गई। भुंतर पुलिस ने बताया कि गिरधारी लाल पुत्र लुदर चंद निवासी बाशिंग पत्नी के साथ अपने साले का इलाज करवाने के लिए कांगड़ा की तरफ जा रहे थे। जरड़ के पास गाड़ी के बोनट से अचानक धुआं निकलने लगा और एकदम आग पकड़ ली। ऐसे में कार में सवार सभी चार लोग बाहर निकल गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *