एसजेवीएन ने सरस्‍वती पैराडाईज इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल तथा राजीव गांधी डिग्री कॉलेज में आयोजित की भाषण प्रतियोगिता

शिमला : एसजेवीएन द्वारा सतर्कता सप्‍ताह-2019 के अवसर पर शिमला स्थित स्‍कूलों और कॉलेजों में आयोजित किए जा रहे विभिन्‍न कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्‍वती पैराडाईज इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, शिमला तथा राजीव गांधी डिग्री कॉलेज, शिमला में ‘इंटीग्रिटी-ए वे ऑफ लाईफ’ विषय पर अंग्रेजी तथा हिंदी में कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु हिन्‍दी भाषण प्रतियोगि‍ता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में क्रमशः सौमेन्‍द्र दास, कंपनी सचिव एवं सुरेन्‍द्र सिंह, उप महाप्रबंधक सहित सरस्‍वती पैराडाईज स्‍कूल के प्रिंसिपल मनदीप राणा, एसजेवीएन लिमिटेड के राजभाषा अनुभाग की ओर से वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा), मृदुला श्रीवास्‍तव के साथ वरिष्‍ठ प्रबंधक (प्रापण), यशपाल भारद्वाज तथा कोटशेरा कॉलेज के प्रींसिपल डॉ. पवन सलारिया सहित एसजेवीएन के वरिष्‍ठ प्रबंधक (राजभाषा) नरेन्‍द्र कुमार मनकोटिया  उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्‍यक्षता करते हुए दोनों मुख्‍य अतिथियों ने एसजेवीएन ऊर्जा उत्‍पादन के लक्ष्‍यों को स्‍पष्‍ट करने के साथ-साथ अपने निगम के सामाजिक दायित्‍वों पर भी प्रकाश डाला।

स्‍कूल में प्रतियोगिता के दौरान सौमेन्‍द्र दास तथा कॉलेज में सुरेन्‍द्र सिंह के कर कमलों से क्रमशः सरगम शर्मा को चार हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार, अभय आजाद को तीन हजार रूपए का द्वितीय पुरस्‍कार, सचिन वर्मा को दो हजार का तृतीय पुरस्‍कार तथा एक-एक हजार के पांच सांत्‍वना पुरस्‍कार के रूप में क्रमशः आदर्श वर्मा, सुमानिका शर्मा, अरनव सविराज, साल्विया भारद्वाज तथा गुन्‍जन खिट्टा तथा प्रांशु आदित्‍य को छः हजार रूपए का प्रथम पुरस्कार, मनोज को पांच हजार रूपए का द्वितीय पुरस्‍कार, विवेक को चार हजार का तृतीय पुरस्‍कार तथा पंद्रह सौ के पांच सांत्‍वना पुरस्‍कार के रूप में क्रमशः संर्घष, सूरज, सचिन, नैंसी तथा आरजू को प्रदान किए गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *