हिमाचल: दो नये विधायकों ने ली शपथ

रीना ठाकुर/शिमला: हिमाचल के धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा के दो नये विधायकों को सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शिमला में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने धर्मशाला से नव निर्वाचित विधायक विशाल नेहरिया और पच्छाद विधायक रीना कश्यप को शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। शपथ समारोह में सरकार के अलावा भाजपा के कई नेता भी मौके पर मौजूद रहे। इन्होंने नये विधायकों को बधाई दी। जिन दो सीटों से ये विधायक चुनकर आए हैं, वहां पहले भी भाजपा का कब्जा था। शपथ समारोह उपरान्त अपने संक्षिप्त सम्बोधन में डॉ. बिन्दल ने दोनों सदस्यों को बधाई दी तथा उन्हें अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के अधार पर करने की बात कही। डॉ. बिन्दल ने कहा कि जनता सर्वोपरि है तथा जनता के फैसले को सभी का सम्मान करना चाहिये तथा चुने हुए प्रतिनिधि का भी फर्ज बनता है कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें।
         इस अवसर पर मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर ने दोनों नव निर्वाचित विधायकों को उप चुनाव में जीत पर बधाई दी तथा कहा कि उप चुनाव में कई बार कई माननीय सदस्यों को मात्र 6 महीनों का समय ही मिल पाता है तब भी वह तन-मन से अपने क्षेत्र के विकास में जुट जाते है। ठाकुर ने कहा कि दोनों विधायक युवा है तथा आपके पास 3 वर्षों का प्रर्याप्त समय है जिसका सदुपयोग आप दोनों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के तीव्र तथा समग्र विकास के लिए करना चाहिए। उन्होंने दोनों को शपथ ग्रहण की बधाई भी दी तथा दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।  इस अवसर पर दोनों निर्वाचित सदस्यों के सैंकड़ों समर्थक भी मौजूद थे।  

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *